वाराणसी में नामांकन शुरू होने के साथ ही निकाय चुनाव (nikay chunav) में मेयर पद के दावेदारों की धड़कनें बढ़ गई हैं। अब तक किसी भी प्रमुख पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। इन प्रमुख दलों के पास दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। बावजूद इसके अब तक प्रत्याशी का चयन नहीं हो पाया है।
भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पार्टी के पास लंबी सूची हैं, जिनमें से किसी एक को टिकट दिए जाने की चर्चा है। जानकारों के अनुसार इस बार गैर राजनीतिक व्यक्ति को टिकट देने पर विचार चल रहा है। कांग्रेस में कई लोगों ने आवेदन किया है। दिल्ली हाईकमान तक सूची पहुंच गई है। (nikay chunav) इस पर केंद्रीय समिति अंतिम निर्णय करेगी।
निकाय चुनाव का बजा बिगुल, सभी पार्टियां मैदान में
सपा में मंत्रणा चल रही है लेकिन, नाम फाइनल नहीं हुआ है। (nikay chunav) जल्द ही नाम की घोषणा की बात बताई जा रही है। बसपा में लगातार मंथन हो रहा है लेकिन अब तक सूची का पता नहीं है। चारों प्रमुख दलों के नेताओं की बैठकें जारी हैं। जातिगत समीकरण और 2017 के वोट प्रतिशत को ध्यान में रखकर टिकट देने की रणनीति तैयार की जा रही है।
इसमें कइयों के मंसूबों पर पानी फिरना तय है। ऐसे में पार्टी में होने वाली बगावत को थामने के लिए पार्टी के धुरंधरों को लगाया जा रहा है ताकि चुनाव में किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।