यूपी नगर निकाय चुनाव (nikay chunav) में इस बार मतदाताओं को वोट डालने के लिए 11 घंटे का समय मिलेगा। कोरोना को लेकर सतर्कता रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय डेढ़ घंटे बढ़ा दिया है। अधिकारियों के अनुसार कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन और अधिक मतदान को देखते हुए यह आदेश हुआ है। मौसम का भी आयोग ने ध्यान रखा है।
नामांकन शुरू होने के साथ बढ़ी मेयर के दावेदारों की धड़कनें
इस बार चार और 11 मई को गर्मी के दिनों में मतदान होना है। (nikay chunav) राज्य निर्वाचन आयुक्त ने भी चुनाव की अधिसूचना में कहा है कि सभी जिलों को कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का पालन करना है। सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान पांच सूत्री रणनीति टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना होगा। जिला प्रशासन को लगातार कोविड की स्थिति की निगरानी करनी होगी।
आयोग ने इस बार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अर्थात कुल 11 घंटे के मतदान की व्यवस्था की है। इस तरह निकाय चुनाव में सुबह से शाम तक बूथों पर मतदान हो सकेगा। (nikay chunav) नगर निगम चुनाव में आजादी के बाद पहली बार इतना लंबा समय मतदान के लिए रखा गया है।
2017 में 9.30 घंटे चला था मतदान वर्ष 2017 में मेरठ और आसपास 22 नवंबर को निकाय चुनाव हुआ था। तब आयोग ने मौसम और तात्कालिक स्थिति को देखते हुए सुबह 7.30 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया था। इस तरह 2017 में कुल 9.30 घंटे का मतदान का समय निर्धारित था।
भीषण गर्मी में चुनाव होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग का फोकस मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर है। माना जा रहा है कि गर्मी के दिनों में मतदान सुबह अथवा शाम में मतदान अधिक करते हैं। (nikay chunav) ऐसे में सुबह में सात से 10 और शाम में तीन से छह बजे के बीच मतदान प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है।