लखनऊ। चुनाव निशान को लेकर तमाम भ्रांतियों पर पूर्ण विराम लगाते हुये राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने साफ किया है कि आगामी (nikay chunav) निकाय चुनाव उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिल कर लड़ेगी और पार्टी उम्मीदवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय चुनाव चिन्ह ‘हैंडपंप’ पर ही चुनाव लड़ेंगे।
निकाय चुनाव : हैंडपंप चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी रालोद
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बुधवार को कहा कि उप्र में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार हैंडपंप चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लडेंगे। (nikay chunav) राज्य निर्वाचन आयोग में राष्ट्रीय लोकदल मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के रूप में पंजीकृत है और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोई भी रिव्यू नहीं किया गया है।