लखनऊ, राज्य के 760 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव (nikay chunav) के लिए अनंतिम आरक्षण की आपत्तियां निस्तारित करने में शुक्रवार देर रात तक अफसर जुटे रहे। मेयर व अध्यक्ष पद की आपत्तियां स्थानीय निकाय निदेशालय में निस्तारित की जाती रही, जबकि पार्षद व सदस्य पद की आपत्तियां जिलों में डीएम निस्तारित करते रहे।
कई जिलों से आपत्तियां निस्तारण की सूचना न आने के कारण आरक्षण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी नहीं हो सकी। उम्मीद की जा रही है कि आरक्षण की अधिसूचना शनिवार-रविवार में हो सकती है। पदों के आरक्षण की अधिसूचना मिलते ही राज्य निर्वाचन आयोग 9-10 अप्रैल यानी रविवार-सोमवार में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है।
आरक्षण मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश
(nikay chunav) नगर विकास विभाग ने नगरीय निकायों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना 30 मार्च को जारी करते हुए सात दिनों में आपत्तियां मांगी थीं। इसकी मियाद छह अप्रैल को खत्म हो गई। अब इनका निस्तारण किया जा रहा है। गुड फ्राइडे के अवकाश के बावजूद नगर विकास विभाग का सचिवालय से लेकर निदेशालय तक ऑफिस खुला रहा।
देर रात तक अधिकारी आपत्तियों के निस्तारण में जुटे रहे। आपत्तियों का मिलान सावधानी से किया जा रहा है, जिससे किसी तरह की कोई चूक न रह जाए। (nikay chunav) महिलाओं को अधिक सीटें आरक्षित किए जाने को लेकर भी मिलान हो रहा है, ताकि कोई पेंच न फंस जाए। ऐसे में अब शनिवार को आरक्षण की अधिसूचना जारी हाेने की उम्मीद है।
राज्य निर्वाचन आयोग का भी दफ्तर शुक्रवार को अवकाश के बावजूद खुला रहा। आयोग भी देर शाम तक चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। आरक्षण की सूची मिलते ही राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा।
गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार पहले ही कह चुके हैं आरक्षण की सूची मिलते ही आयोग निकाय चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर देगा। चूंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को गोरखपुर व महराजगंज में विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग रविवार या सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है।