चुनाव में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटा जाए : मनोज कुमार

लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव (nikay chunav) की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने 38 जिलों के डीएम व पुलिस कप्तान के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों को बारीकी से परखा। कहा कि मतदान पूरी तरह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होना चाहिए। चुनाव में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटा जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाए।

जल्द होगी नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा

आयुक्त ने मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के बारे में एक-एक जिले से जानकारी प्राप्त की। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। मतदान केंद्र, मतदान स्थल एवं स्ट्रांग रूम तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं मतपेटियों की स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ ही उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। (nikay chunav) उन्होंने अतिरिक्त मतदान केंद्र, मतदान स्थल की संवेदनशीलता, चुनाव के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्रवाई, खर्चों पर नजर रखने के लिए उड़नदस्तों के गठन के बारे में भी पूछा।

 

Nikay Chunav: नौ अप्रैल तक हो सकता है चुनाव की तारीखों का एलान

अवैध शस्त्रधारकों के विरुद्ध कार्रवाई तथा शस्त्र दुकानदारों के भौतिक सत्यापन की कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन जिले की सीमा सील की जाए। (nikay chunav) चुनाव प्रचार के दौरान बाहर से आए ऐसे व्यक्ति जो संबंधित निकाय या जिले के निवासी नहीं हैं उन्हें जिले के बाहर भेजा जाए। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से और मतगणना के दिन तक शराब की दुकानों को बंद रखा जाए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: