पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की। सरकार नीतियों को गिनाया, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही नगरीय निकाय चुनाव पर परिचर्चा की। मंत्री बोले: (nikay chunav) चुनाव कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता, हर चुनाव भाजपा गंभीरता से व पूरी दमखम से लड़ती है। नगरीय निकाय चुनाव में जनता का एकतरफा समर्थन मिलेगा, हर सीट पर कमल खिलेगा। (nikay chunav) इस चुनाव में ही विपक्ष का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा। बोले: देश में 2024 में लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है। जिस पर भाजपा 400 सीट जीतकर पुन: सरकार बनाएगी।
यूपी निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी, इन शहरों में हुई महिला सीट
उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार ने छह साल से यूपी का कायाकल्प किया है। किसी में प्रदेश की उन्नति के लिए तीन पहलू होते हैं, आर्थिक, राजनीति व सामाजिक इन तीनों स्तंभ पर परिवर्तन आया है। आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में करोड़ों का निवेश रोजगार के लिए हो रहा है। इससे पहले निवेश सिर्फ नोएडा में होता था। आज हर जिले में निवेशकों की कतार है। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि इससे पहले यूपी में सिर्फ चीनी मिल दिखती थी, आज हर सेक्टर में काम किया जा रहा है।